About Gaushala
'श्री गौरक्ष गोगाजी गौ सेवा समिति' आवारा गायों को समर्पित एवं सोसाइटी अधिनियम 1958 में वर्ष 2017 से पंजीकृत एक ट्रस्ट है। हम बीमार, भूखे, निराश्रित और आवारा देसी गायों की रक्षा करते हैं, खिलाते हैं और आश्रय देते हैं, जिनमें से अधिकांश को उनके मालिकों द्वारा छोड़ दिया जाता है या कसाई से बचाया जाता है। इनमें से अधिकांश गौवंश दूध बंजर हैं। यह गौशाला रतनपुरा और उसके पड़ोसी गांवों द्वारा संचालित और प्रबंधित की जाती है। हम दूध या दुग्ध उत्पाद नहीं बेचते हैं। हमने रतनपुरा में बाल योगी विशाखादास जी के आग्रह पर वर्ष 2017 में सिर्फ 11 गायों के साथ शुरुआत की थी और वर्तमान में हम 700 से अधिक गायों को आश्रय देते हैं और खिलाते हैं तथा उनको मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाते हैं हम "निदेशालय गोपालन राजस्थान" के साथ पंजीकृत हैं।
Shree Goraksh Gogaji Gosala Smiti RatanpuraQuick Links Contact Us Donner List Privacy Policy Disclaimer | श्री गौरक्ष गोगाजी गौशाला , रतनपुरा Near Shani Mandir, NH - 52, Ratanpura , Teh - Rajgarh, Dist-Churu , PIN 331023 Rajasthan (INDIA) Mobile : ☎ 9950047918 Email: RatanpuraGaushala@gmail.com |
![]() ![]() ![]() ![]() ![]() |